रायपुर। लोक निर्माण विभाग (PWD) में खरीदी के नाम पर किये गए भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां विभागीय जांच के बाद दो कार्यपालन अभियंताओं की वेतन वृद्धि रोक दी गई है। दोनों ने भण्डार क्रय नियम को ताक पर रखकर खरीदी की थी।

पदस्थापना के दौरान की गड़बड़ी

इन मामलो में की गई जांच के मुताबिक PWD विभाग में ईई के पद पर पदस्थ एफ टोप्पो और नरसिंह पैकरा ने भंडार क्रय नियम को ताक पर रखकर बड़ी मात्रा में रेडीमिक्स इंस्टापेच, प्लास्टिक टरफेल्ट, रोड सेफ्टी इक्विपमेंट की खरीदी की थी। एफ टोप्पो PWD के नारायणपुर संभाग में ईई के पद पर पदस्थ थे और नरसिंह पैकरा PWD के कांकेर संभाग में ईई के पद पर पदस्थ थे। भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद प्रमुख अभियंता द्वारा विभाग के आयुक्त से मामले की जांच कराई गई और पुष्टि होने के बाद दोनों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। जांच प्रतिवेदन में किये गए अनुशंसा के मुताबिक दोनों अधिकारीयों की वेतन वृद्धि रोक दी गई है।

मंत्री ने अधिकारियों को चेताया

इस पूरे मामले में PWD के विभागीय मंत्री अरुण साव ने कहा कि ताजा मामले में की गई कार्रवाई अन्य अधिकारियों के लिए भी एक संदेश है कि वे अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाएं और विधिसम्मत काम करें। यदि कोई भी गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी।