यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए- स्वाति मालीवाल

टीआरपी डेस्क। अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल को परेशान करने का आरोप लगा है। इसे संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने तलब किया है। विभव कुमार को शुक्रवार सुबह 11 बजे एनसीडब्ल्यू के दिल्ली कार्यालय में बुलाया गया है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का मुद्दा गरमाया हुआ है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।