रायपुर। राजधानी पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में पैसा कमाने का झांसा देकर एक युवक से 30 लाख रुपए ठगने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की है। 2022 में हुई एक ठगी के मामले में ओड़िशा के बलांगीर के एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठग ने निवेश की रकम का हर महीने 10 फीसदी देने का झांसा दिया था। झांसे में आकर पीड़ित युवक ने रकम निवेश की। जब मुनाफे की रकम मांगा तो उसे रकम नहीं मिली। कई दिनों तक ठग युवक को पैसों के लिए घुमाते रहा। परेशान होकर युवक ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद मुजगहन थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बलांगीर से अमित कुमार थापा (36) को गिरफ्तार किया है। ठग ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अमिल के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार मुजगहन इलाके में अविवा ग्रीन सिटी में रहने वाले सुशांत कुमार के साथ यह ठगी हुई थी। सुशांत और आरोपी अमित कुमार पुराने परिचित थे। सुशांत और अमित के साथ अन्य लोग भी थे, जो अमित के साथी थे। अमित और उसके अन्य साथियों ने 2022 में सुशांत को क्रिप्टो करेंसी का प्लान दिखा और बताया कि उनके साथी एम.बी.ई. कॉमर्स नाम से कंपनी चलाते हैं। इस कंपनी का दफ्तर गुजरात के सूरत में है। कंपनी के बारे में बताया कि कंपनी क्रिप्टो करेंसी का काम करती है। इस प्लान में आप जितनी रकम निवेश करोगे उसका 10 फीसदी रकम हर महीने आप को मुनाफे के तौर पर मिलेगा। इस पर सुशांत ने झांसे में आकर उनके अलग-अलग खातों में अलग-अलग किश्तों में 30 लाख रुपए जमा कर दिए।

पुलिस ने बताया कि तय समय के बाद जब सुशांत ने मुनाफे की रकम मांगी तो आज-कल आ जाएगा कहकर टाल मटोल करते रहे। कई महीनों तक इसी तरह परेशान करते रहे। जब रकम नहीं मिली तो करीब डेढ़ साल बाद परेशान होकर पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत की, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को शुरुआती जांच के बाद ही अमित कुमार थापा हाथ लग गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।