धमतरी। पुलिस पर अक्सर छोटे बड़े कामों के लिए रिश्वत मांगने के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन धमतरी में एक एएसआई रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया है।

दरअसल धमतरी सिटी कोतवाली में एक मारपीट के मामले में यह सारी लेनदेन की बात सामने आई है। मारपीट के आरोपी को मुचलके पर छोड़ने की बात में एएसआई ने पैसों की मांग की थी। यह लेन-देन साढ़े चार हजार रुपए में सेट हुआ था। पैसे देने वाले पक्ष ने खुद इस लेन-देन का वीडियो बनवाया और इस पूरे मामले की शिकायत धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय से की। प्रमाण के तौर पर वीडियो भी दिया गया है।

धमतरी एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया। बताया जा रहा है कि एएसआई रमेश साहू को फौरन ही निलंबित किया गया है। आने वाले दिनों में उनके खिलाफ विभागीय जांच की भी तैयारी की जा रही है।

https://theruralpress.in/