सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जवानों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर से लगे केरलापाल गांव में एक्टिव एक ईनामी महिला नक्सली बारसे मुये को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। यह मलांगिर एरिया कमेटी की डॉक्टर टीम की कमांडर रही है। सुकमा एसपी ने बताया कि इसके पास से एक टिफिन बम और अन्य सामग्री बरामद की गई है।