टीआरपी डेस्क। देशभर में शनिवार को लोकसभा चुनाव संपन्‍न हो गए। कल अंतिम चरण का मतदान था। इसके शाम को ही एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आए, जिसमें एक बार फिर भाजपा की प्रतिनिधि‍त्‍व वाली एनडीए जीतती नजर आ रही है। वहीं, कांग्रेस ने इन आंकड़ों को नकारते हुए इंडी गठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया है।

इस बीच कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों, सीएलपी नेताओं और पीसीसी अध्यक्षों के साथ बैठक की है। शीर्ष नेतृत्‍व ने मीटिंग में मतगणना के दिन की तैयारियों को लेकर चर्चा की।