बीजापुर। बस्तर में फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने जगह-जगह IED लगा रखी है, इसका नुकसान यहां के भोले-भाले ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। आज सुबह बीजापुर जिले में लगभग 9-10 के बीच प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से ग्राम छुटवाई का एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तर्रेंम थाना क्षेत्र में छुटवाई, स्कूलपारा में रहने वाला युवक माड़वी नंदा पिता भीमा माड़वी, उम्र 22 रविवार की सुबह अपने निजी ट्रेक्टर से काम के लिए तर्रेंम की ओर जा रहा था। इस दौरान छुटवाई व गुंडम के बीच तोयानाला के पास उसने ट्रेक्टर रोक कर शौच के लिए सड़क किनारे गया, जहां नक्सलियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण युवक नंदा का दाहिना पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं युवक के बाएं पैर में भी चोट आई है।
युवक के घायल होने की सूचना पर जवान यहां पहुंचे और सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के तोयानाला के पास की यह घटना है, जिसकी पुष्टि एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने की है।
पुलिस मुताबिक तोयानाला के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जहां जवानों के द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही है। नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से यह आईईडी लगाया गया था। फ़िलहाल इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है और नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी विस्फोटकों का पता लगाया जा रहा है।