कोलकाता। पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में टीएमसी तेजी से आगे निकलती दिख रही है। वेस्ट बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें आती हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में टीएमसी सबसे ज्यादा 22 सीटें जीती थी, वहीं भाजपा 19 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। कांग्रेस ने भी 2 सीटें जीतकर अपना खाता खोल लिया था।

देश के तमाम मीडिया हाउस ने अपने एग्जिट पोल में इस बार बीजेपी को आगे तो टीएमसी को पीछे बताया था। मगर यहां स्थिति 2019 के चुनाव जैसी ही है। अभी टीएमसी सीटों पर आगे चल रही है तो बीजेपी को 11 सीटों पर ही बढ़त नजर आ रही है।
38000 से अधिक वोटों से महुआ मोइत्रा आगे
कृष्णानगर लोकसभा सीट से दूसरे राउंड की गिनती के बाद टीएमसी की महुआ मोइत्रा 38409 वोटों से आगे चल रही हैं। राज्य में टीएमसी 31 सीटों पर बढत बनाए हुए है। जबकि भारतीय जनता पार्टी 10, कांग्रेस 1 और लेफ्ट एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
अभिषेक बनर्जी ने 1.35 लाख वोटों से आगे
डायमंड हार्बर लोकसभा केंद्र से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने 1,35,600 मतों से बढ़त बना ली है। वहीं बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए तीसरे दौर की गिनती के बाद तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह से 22,838 वोटों से आगे हैं।
भाजपा के अभिजीत गंगोपाध्याय चल रहे हैं पीछे
चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय तामलुक निर्वाचन क्षेत्र से पीछे चल रहे हैं। वह तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार देबांग्शु भट्टाचार्य से 1,372 मतों से पीछे चल रहे थे। नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र, जहां से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने 2021 के चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जीत हासिल की थी, तामलुक लोकसभा क्षेत्र का एक हिस्सा है।
CPM के मोहम्मद सलीम मुर्शिदाबाद से आगे
चुनाव आयोग के अनुसार, सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं। इस सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अबू ताहिर खान 963 मतों से पीछे चल रहे थे। सीपीआई (एम) 2019 के लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में अपना खाता नहीं खोल सकी थी। इस बार लोकसभा चुनाव में सीपीएम को जीत का भरोसा था लेकिन इस बार मुर्शिदाबाद में सीपीएम का खाता खुल सकता है।