UP Lok Sabha Election Result 2024 Live: उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. इस बीच कई सीटों पर पेंच फंस गया है।

शुरुआती राउंड की गिनती में मोदी सरकार के पांच मौजूदा मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, अजय मिश्रा टेनी, अनुप्रिया पेटल और संजीव बालियान पीछे चल रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार के कई मंत्री भी पीछे चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से पीछे चल रही हैं। कांग्रेस के किशारी लाल शर्मा काफी आगे हैं। इसके अलावा नारायण राणे, राव इंद्रजीत सिंह, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय समेत मोदी सरकार के छह मंत्री पीछे चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश की गोंडा सीट से बृजभूषण के बेटे करण सिंह आगे चल रहे हैं।

शाहजहांपुर में बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर करीब 15 हजार वोटों के अंतर से आगे

पश्चिमी यूपी की सीट शाहजहांपुर में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के अरुण सागर करीब 15 हजार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. यहां अभी तक सपा के प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड को करीब 51,663 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 66,837 वोट मिले हैं.

गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन करीब 26 हजार से आगे

गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रवि किशन आगे चल रहे हैं. वह अभी करीब 26,381 वोटों के अंतर से आगे हैं. दूसरी नंबर पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी काजल निषाद को 1,72,691 वोट मिले हैं. जबकि रवि किशन को 1,99,072 वोट मिले हैं.

अंबेडकरनगर सीट पर सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा 63 हजार से आगे

उत्तर प्रदेश की अंबेडकरनगर सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लालजी वर्मा आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उन्होंने करीब 63 हजार वोटों की लीड बना रखी है. दूसरी ओर बीजेपी के रितेश पांडेय को करीब 1,23,179 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी को 1,92,182 वोट मिले हैं.