नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती ख़त्म हो चुकी है। जिसमे उत्तर प्रदेश से भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इसी नुकसान में अयोध्या की सीट भी शामिल है। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार हार गए और सपा के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल कर ली है।

जिसकी भविष्यवाणी पहले से ही समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव कर ली गई थी। जो आज सच साबित हो गया है। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान फैजाबाद की रैली में अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को पूर्व विधायक कह दिया था, इस पर अवेधश ने उन्हें टोकते हुए कहा कि मैं वर्तमान विधायक हूं, इस पर अखिलेश ने कहा था कि पूर्व विधायक इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि सांसद बनने वाले हो। आज जब लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आए तो वैसा ही हुआ जैसा अखिलेश यादव ने कहा था।

बता दें फैजाबाद से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने 54,567 मतों से हराया। अवधेश प्रसाद को कुल 5,54,289 वोट मिले, जबकि लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट हासिल हुए।

https://theruralpress.in/