रायपुर। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के यातायात संघ के पदाधिकारियों के बीच होटल क्लार्क इन इंटरनेशनल में आज मीटिंग हुई जिसमें दोनों राज्यों के बस ऑपरेटर एवं यूनियन के पदाधिकारीयों के बीच लगभग 2 घंटे चली मीटिंग में यह तय हुआ कि आज के बाद किसी भी बस ऑपरेटर को भविष्य में कोई तकलीफ नहीं होगी।

पिछले कुछ समय से उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के बस ऑपरटरों के बीच विवाद चल रहा था और उड़ीसा में यहां की बसों कासंचालन रोका जा रहा था।

इस बैठक में यह तय हुआ कि शासन द्वारा बसों का जो भी परमिट जारी किया जा रहा है उसे उसी तरीके से संचालन किया जाएगा। पदाधिकारीयों एवं बस ऑपरेटरो में आगे किसी भी प्रकार की कोई आगे तकलीफ नहीं होगी। मीटिंग के अंत में छत्तीसगढ़ के बस ऑपरेटरो एवं छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली एवं संरक्षक प्रमोद दुबे एवं विधि सलाहकार शिवेश सिंह ने उड़ीसा राज्य से आए हुए पदाधिकारीयो एवं बस ऑपरेटरों को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया और दोनों राज्य के बस ऑपरेटररो ने एक दूसरे को बधाई दी।