रायपुर। कांग्रेस पार्टी की इकाई NSUI और युवा कांग्रेस द्वारा इन दिनों बिना मान्यता के राजधानी रायपुर में चल रहे स्कूलों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में न्यू राजेंद्र नगर में संचालित कृष्णा किड्स एकेडमी के परिसर में प्रदर्शन किया गया और संस्था की मान्यता पर सवाल उठाते हुए शिक्षा विभाग से स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की गई। इस प्रदर्शन के बाद कृष्णा किड्स एकेडमी के ‘रसूखदार’ संचालक ने मामले में संबंधित नेताओं के खिलाफ परिसर में बलात प्रवेश कर स्टाफ से गाली-गलौच करने की FIR दर्ज करा दी। यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है।

क्या है पुलिस की FIR में..?

न्यू राजेंद्र नगर थाने में संजय त्रिपाठी पिता स्व० अरुणेश त्रिपाठी उम्र 36 साल द्वारा दर्ज FIR में उल्लेख है कि वे कृष्णा किड्स एकेडमी, न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में प्रशासक के पद पर पदस्थ हैं। 6 जून को संस्था में कार्यरत प्रधान पाठक जया बाकड़ू, प्यून मोगरा, तुलसी, क्षमा, ओम बाई धुव उपस्थित थे जो अपने अपने कार्य कर रहे थे। उन्हें प्रधान पाठन जया बाकडू ने फोन से जानकारी दी कि NSUI के कार्यकर्ता स्कूल परिसर के अंदर घुसकर नारेबाजी कर रहे है, तब उन्होंने अपने संस्था स्कूल में आकर देखा तो NSUI कार्यकर्ता विकास तिवारी, कुणाल दुबे, हेमंत पाल एवं अन्य कार्यकर्ता स्कूल के अंदर घुसकर शिक्षा विभाग एवं संस्था के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं। संजय त्रिपाठी का कहना है कि उन्होंने मना किया तो वे लोग उन्हें भी अपशब्द बोलकर गाली गलौच करने लगे तथा उपस्थित महिला स्टाफ के साथ भी गाली गलौच करने लगे। गाली गलौच करने से हमें बहुत बुरा लगा। इस संबंध में संस्था प्रमुख आशुतोष त्रिपाठी को इस घटना के बारे में अवगत कराया गया। अतः हमारे स्कूल में कार्यरत स्टाफ एवं अध्ययनरत विद्यार्थियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निवेदन है कि ऐसे सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जाए।

इस शिकायत के आधार पर न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे विकास तिवारी, कुणाल दुबे, हेमंत पाल और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ IPC की धारा 452, 294, 34 के तहत FIR दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

RTE के मुद्दे पर कर रहे हैं प्रदर्शन – विकास तिवारी

इस मामले में मुख्य आरोपी युवा कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने बताया कि उन्होंने राजधानी में संचालित ऐसे स्कूलों के खिलाफ मुहिम छेड़ी है, जो शिक्षा विभाग से मान्यता लिए बिना ही चल रहे हैं। इसी के तहत वे NSUI कार्यकर्ताओं के साथ न्यू राजेंद्र नगर में संचालित कृष्णा किड्स एकेडमी में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान मौके पर थाने के टी आई के अलावा एसआई और अन्य स्टाफ सहित मीडिया के साथी भी मौजूद थे और इस प्रदर्शन का मीडिया पर लाइव कवरेज चल रहा था। ऐसे में उनके ऊपर संस्था में जबरन प्रवेश करने और गाली-गलौच करने का आरोप कितना सही है, यह अच्छी तरह समझा जा सकता है। विकास तिवारी ने आरोप लगाया कि KPS के संचालक आशुतोष त्रिपाठी ने अपने रसूख और सत्ता पक्ष के दबाव का इस्तेमाल करते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दिया है। इस मामले की जांच में सारा सच उजागर हो जायेगा।

RTE के कानून का हो रहा है खुला उल्लंघन

विकास तिवारी ने बताया कि राजधानी में कृष्णा पब्लिक स्कूल (KPS) की कई शाखाएं संचालित हैं। इनके अलावा कृष्णा किड्स एकेडमी के नाम पर डेढ़ दर्जन से अधिक संस्थाएं जगह-जगह संचालित की जा रही हैं। ऐसे नर्सरी स्कूल कुछ ही कमरों में चल रहे हैं और वहां खेल के मैदान तक नहीं हैं। विकास तिवारी का दावा है कि इन संस्थाओं का शिक्षा विभाग में कोई भी पंजीयन नहीं है।

RTE से बचाव और करोड़ों की कमाई का खेल..

उन्होंने बताया कि सारा खेल RTE के कानून से बचते हुए करोड़ों की कमाई करने से जुड़ा हुआ है। दरअसल KPS प्रबंधन ने यह कहते हुए शिक्षा विभाग में इन संस्थाओं का पंजीयन नहीं कराया है कि इसकी कोई जरुरत नहीं है, जबकि शिक्षा संहिता में इसके कड़े प्रावधान हैं। शिक्षा विभाग में पंजीयन नहीं होने के चलते यहां RTE के तहत जरूरतमंद बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जबकि इन सभी स्कूलों में लगभग 2 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। अगर इन संस्थाओं में RTE लागू किया जाये तो इनमें 5 सौ बच्चों को इस कानून के तहत प्रवेश मिल सकता है। तिवारी का कहना है कि नर्सरी जैसी कक्षाओं में KPS प्रबंधन द्वारा पालकों 50 से 60 हजार रूपये वसूल किये जा रहे हैं, इससे प्रबंधन को हर वर्ष करोड़ों की कमाई हो रही है।

राजधानी में ऐसे सैकड़ों स्कूल

विकास तिवारी बताते हैं कि अकेले राजधानी में कृष्णा किड्स एकेडमी की तरह दूसरे लोगों द्वारा भी सैकड़ों स्कूल संचालित किये जा रहे हैं, जिन्होंने शिक्षा विभाग में अपना पंजीयन ही नहीं कराया है। इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग से की गई है मगर विभाग ने कुछेक स्कूल पर कार्यवाही कर बाकी को बख्श दिया है। इस मुद्दे को लेकर कल जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं समेत धरना दिया, तब शिक्षा अधिकारी ने उनसे चर्चा करने को तैयार हुए।

हमारी यही मांग है कि शिक्षा संहिता का पालन करते हुए बिना मान्यता चल रहे स्कूलों को या तो मान्यता दी जाये या फिर उन्हें बंद किया जाये। वहीं इन स्कूलों में RTE का कानून भी लागू किया जाये, ताकि जरूरतमंद बच्चों को लाभ मिल सके। आलम यह है कि शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय में न तो मान्यताप्राप्त निजी स्कूलों की सूची लगा रखी है और न ही विभाग RTI के तहत जरुरी जानकारी दे रहा है। इस मुद्दे पर NSUI की मुहिम जारी है, और गांधीवादी तरीके से अपनी मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है।