नेशनल डेस्क। आज बुधवार 12 जून को चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें यह चौथी बार है जब चंद्रबाबू नायडू ने सीएम पद की शपथ ली है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता और कई फिल्मी स्टार मौजूद रहे। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुन नजीर ने चंद्रबाबू नायडू और नई कैबिनेट में शामिल हुए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नायडू के साथ राज्य कैबिनेट के 24 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं। जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण और नारा लोकेश ने कैबिनेट मिनिस्टर के तौर पर शपथ ली। बता दें कि आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार बन रही है। मंगलवार को एनडीए विधायकों की बैठक में चंद्रबाबू नायडू काे सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था।

https://theruralpress.in/