नारायणपुर। Blast in Narayanpur: छत्‍तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नाराणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतूल में नक्सलियों के आईइडी ब्लास्ट ITBP के असिस्टेंट कमांडर और कांस्टेबल घायल हो गए हैं।

Blast in Narayanpur: जानकारी के अनुसार कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतूल और मोहंदी के मध्य जंगलों में नक्सलियों के लगाए हुए प्रेशर आइइडी विस्फोट में आइटीबीपी 53वीं वाहिनी की दो जवान घायल हो गए हैं।

Blast in Narayanpur:पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 6:30 बजे कुतुल के पास नक्सलियों ने पूर्व से लगाये आइइडी विस्फोट होने से स्फ्लिंटर लगने से आइटीबीपी के दो जवानों को आंशिक चोट आई है। घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।