रायपुर। छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) के केस में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से जमानत के बाद मंगलवार को जेल से रिहा किया गया। वे जैसे ही जेल से बाहर आए तो नोएडा में दर्ज नकली होलोग्राम मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर यूपी एसटीएफ अनवर ढेबर को लेने पहुंच गई है। यूपी एसटीएफ जब जेल पहुंची तो अनवर ढेबर के समर्थक और पुलिस आमने-सामने हो गए। छत्तीसगढ़ पुलिस भी यूपी पुलिस के अफसरों के साथ थी। एंबुलेंस से जैसे ही उन्हें अस्पताल के लिए रवाना किया गया, वैसे ही पुलिस एंबुलेंस के सामने खड़ी हो गई और उसे निकलने नहीं दिया। देर तक बवाल मचता रहा।

छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले में गिरफ्तार होकर जेल में बंद हैं। नोएडा में दर्ज केस के सिलसिले में यूपी एसटीएफ सोमवार को दोबारा रायपुर पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तीन दिन पहले इसी केस के एक आरोपी अनवर ढेबर को स्वास्थ्यगत कारणों से जमानत दी है। यूपी पुलिस ने नकली होलोग्राम केस में रायपुर जेल में बंद आरोपियों को नोएडा ले जाने के लिए कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट भी पेश किया था, लेकिन उसे अनुमति नहीं मिली। अनवर की जमानत की भनक लगने के बाद ही यूपी पुलिस यहां आई है, क्योंकि अगर जेल के बाहर वह अनवर को गिरफ्तार करती है, तो उसे प्रोडक्शन वारंट नहीं लेना होगा। गिरफ्तारी की दशा में उसे कोर्ट में पेश कर नोएडा ले जाने की अनुमति ही मांगनी होगी। इस वजह से यूपी पुलिस हर हाल में अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने की कोशिश करती रही। रात करीब साढ़े 9 बजे अनवर ढेबर को सिविल लाइन थाने ले जाया गया।