Parliament Session: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज शुक्रवार 26 जून को पांचवां दिन है। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत होने वाली थी। हालांकि सत्र शुरू होते ही राहुल गांधी ने NEET पर बहस की इजाजत मांगी। स्पीकर ने कहा कि वह राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद इस पर चर्चा की जा सकती है। हालांकि, विपक्ष के सदस्य इसे लेकर हंगामा करने लगे। इसके बाद स्पीकर ने दोपहर 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा दोपहर 12 बजे के बाद शुरू होने की संभावना है। लोकसभा में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी इस पर सबसे पहली बात रख सकते है।

लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई को जवाब दे सकते हैं। वहीं, राज्यसभा में पीएम मोदी 3 जुलाई को चर्चा का जवाब देंगे। इस चर्चा के दौरान विपक्षी दल पेपर लीक, अग्निवीर और एग्जिट पोल से शेयर बाजार में उथल-पुथल जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कल सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और उसमें सर्वसम्मति बनी कि आज हम NEET के मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। यहां सदन में NEET पर चर्चा होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि ये युवाओं का मुद्दा है और इस पर सही तरीके से चर्चा होनी चाहिए और ये सम्मानजनक चर्चा होनी चाहिए। हम इसे सम्मानपूर्वक करेंगे। आपको भी चर्चा में शामिल होना चाहिए, आपको भी भाग लेना चाहिए क्योंकि ये युवाओं का मामला है। संसद से ये संदेश जाना चाहिए कि भारत सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों की बात कर रहे हैं।