रायपुर। साई बाबा हॉस्पिटल, रायपुर में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल्स, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वीन्स के संयुक्त तत्वाधान में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं सहित हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

दरअसल समय समय पर दोनों ही संंस्थाओं द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कुछ नया किया जाता है। इस मौके पर रोटेरियन संजय अग्रवाल (रॉयल्स) प्रेसीडेंट, रोटेरियन ध्रुती दवे ( क्वीन्स) प्रेसीडेंट, रोटेरियन अमित जैन (रॉयल्स) सेकरेटरी, रोटेरियन मनप्रीत अहलुवालिया ( क्वीन्स) सेकरेटरी, रेटेरियन राजीव मुंद्रा (रॉयल्स) चेयरपर्सन, रोटेरियन मीनी आनंद ( क्वीन्स) चेयरपर्सन समेत अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम मौजूद रही। इस दौरान कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई और रक्तदान किया.
क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को मदद मुहैया कराने के मकसद से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। वहीं रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है और इससे ब्लड सर्कुलेशन भी और बेहतर होता है।
ब्लड डोनेशन से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, साथ ही कई बीमारियां भी दूर होती हैं। ऐसा कहा जाता है हार्ट के लिए रक्तदान करना काफी फायदेमंद साबित होता है। डॉक्टर कहते हैं कि, एक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने में ब्लड डोनेट करना चाहिए। कहा जाता है कि, शरीर में 90 से 120 दिन के अंदर रेड ब्लड सेल्स अपने आप डेड हो जाती हैं और नई सेल्स बनती हैं। यही वजह है कि डॉक्टर भी हर 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान करने की सलाह देते हैं।