टीआरपी डेस्क। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और उन्हें एजेंसी की हिरासत में भेजने के निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती है। आज अरविंद केजरीवाल की इस याचिका पर

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने सुनवाई की। वहीं, कोर्ट में सीएम केजरीवाल का पक्ष वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने रखा। कोर्ट ने गिरफ्तारी और रिमांड को दी गई चुनौती पर सीबीआई से जवाब मांगा है। वहीं, इस मामले की अगली सुनवाई अब 17 जुलाई को होगी।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली है। इस संबंध में सीएम केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में कल एक जुलाई को याचिका दायर की। जिस पर आज मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी और रिमांड को दी गई चुनौती पर सीबीआई से जवाब मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई अब 17 जुलाई को होगी।