नई दिल्ली। Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए गए बयान पर बवाल जारी है। राहुल गांधी ने कई ऐसी बातें कहीं, जिन पर भारी हंगामा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने भी कई बार राहुल गांधी को टोका। यह मुद्दा आज भी हंगामे के कारण बनेगा।

Rahul Gandhi: भाजपा ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है। इस बीच, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आज भी इस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं। आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद चर्चा संसद को पीएम मोदी भी संबोधित करेंगे

Rahul Gandhi: क्या कहा था राहुल गांधी ने

Rahul Gandhi: राहुल गांधी सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोल रहे थे। बतौर नेता प्रतिपक्ष लोकसभा में यह उनका पहला भाषण था। राहुल गांधी ने शिवजी की तस्वीर दिखाते हुए अपनी बात शुरू की। फिर इस्लाम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन धर्म में अभयमुद्रा पर बात कही। इसी क्रम में राहुल ने हिंदुओं पर ऐसी बातें कहीं, जिन पर विवाद हो रहा है।