जम्मू-कश्मीर। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंदतिहाड़ जेल में बंद शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर रशीद और असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने आज सांसद पद के लिए शपथ ग्रहण कर ली है। दोनों को आज शपथ लेने के लिए पैरोल पर बाहर लाया गया है।इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों ने आज शपथ ग्रहण किया है।

गौरतलब है कि इंजीनियर राशिद को शपथ लेने के लिए तिहाड़ जेल से दो घंटे की पैरोल मिली थी। वहीं, अमृतपाल सिंह को 4 दिन की पैरोल मिली है। हालांकि, परिवार से मुलाकात के बाद दोनों को आज ही वापस तिहाड़ और डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जाएगा।

बता दें राशिद ने जेल में रहते हुए जम्मू-कश्मीर के बारामूला सीट से 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। अमृतपाल पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीता है। जेल में रहने के कारण दोनों 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में 24 और 25 जून को अन्य सांसदों के साथ शपथ नहीं ले सके थे। नए सांसद के लिए 60 दिन के अंदर शपथ लेना जरूरी होता है। ऐसा न होने पर उसकी सदस्यता जा सकती है। इसके मद्देनजर आज शपथ ग्रहण कराया गया है।