रायपुर। विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक कल होने जा रही है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। 9 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक मंत्रालय स्थित महानदी भवन में अपरान्ह 3 बजे से होगी। बैठक में बारिश से उतपन्न स्थिति, खेती किसानी के हालात के साथ-साथ खाद बीज की उपलब्धता को लेकर चर्चा की जायेगी।

कैबिनेट की इस बैठक के चलते जहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में चल रहे सहायता केंद्र को कल स्थगित किया गया है। गौरतलब है कि सहायता केंद्र में हर दिन कोई ना कोई मंत्री मौजूद रहता है और लोगों की परेशानियों को सुनता है।