एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति निर्वाचित

नई दिल्ली | एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति निर्वाचित हो गए हैं, वहीं विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया था |

बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है | उपराष्ट्रपति पद के लिए शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे खत्म हो गई | इसके बाद शाम छह बजे काउंटिंग शुरु हुई | वहीं बीजेपी कार्यालय में भी जश्न की तैयारियां हो रही है | बीजेपी कार्यकर्ता अभी से जश्न मना रहे हैं | जगदीप धनखड़ से पीएम मोदी भी मिलने पहुंचे. पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति बनने की बधाई दी|

राहुल गांधी ने दी जीत की बधाई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ने संयुक्त विपक्ष की भावना का अनुग्रह और सम्मान के साथ प्रतिनिधित्व करने के लिए मार्गरेट अल्वा का आभार।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर