रायपुर। भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर तेजरफ्तार ट्रेलर ने उनके कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में प्रबल प्रताप जूदेव को चोटें भी आयी हैं।

घटना सरगांव थाना क्षेत्र की बताया जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रबल प्रताप जूदेव रायपुर से बेलगहना में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।
दरअसल कार के सामने एक मवेशी आ गया जिसे बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान कार में मौजूद गनमैन, ड्राइवर और प्रबल प्रताप मौजूद थे।
जानकारी मिली है कि हादसे के बाद प्रबल प्रताप को रायपुर के बालाजी अस्पताल ले जाया गया है। उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर राम गणेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।