रायपुर : देशभर में लगातार कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने समस्त प्रदेशवासियों को महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि “कोरोना के प्रति सावधान होकर संक्रमण को नियंत्रित रखने का समय आ गया है। पिछले कुछ समय से देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद फिर से संक्रमण बढ़ने लगा है। इस बढ़ते संक्रमण के साथ ही लोगों की कोरोना के प्रति सजगता में काफी कमी आ गई है। सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी नहीं बरती जा रही है। मैं एक बार अपील करना चाहूंगा कि आप सभी पूरी सावधानी बरतते हुए आम स्थलों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क का भरपूर उपयोग करें। किसी भी स्थिति में कोरोना टेस्टिंग से परहेज न करें।

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को टीकाकरण करवाने का भी आग्रह किया उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि “आज समस्त प्रदेशवासियों से यह साझा करना चाहता हूं कि बीते सप्ताह प्रदेश में पुनः कोरोना संक्रमण बढ़ता दिख रहा है हालांकि अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है लेकिन हम सभी को सावधानी और सजगता के साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है। कोरोना की 3 लहरों पर काबू पाने में शासन व स्वास्थ्य विभाग को प्रदेशवासियों का भरपूर सहयोग मिला है, अब चौथी लहर की संभावनाओं की चर्चा को ध्यान में रखते हुए सभी को अत्याधिक सावधानी की आवश्यकता है। वहीं जिन्होंने अब तक वैक्सीन की डोज नहीं ली है, वह सभी टीकाकरण पूरा करवा लें।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर