रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने आज प्रेसवार्ता का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। निगम-मंडलों में नियुक्ति और मंत्रिमंडल पुनर्गठन से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह विषय मुख्यमंत्री का है और निश्चित रूप से वे इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं और शीघ्र ही कुछ-न-कुछ निर्णयलेंगे। साथ ही मंत्रिमंडल का विस्तार भी जल्द होगा।

नगरीय निकाय में महापौर का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष चुनाव को लेकर किरण देव ने कहा कि महापौर का जनता से सीधे चुने जाने का असर अलग होता है और पार्षदों द्वारा चुनाव करने का असर अलग होता है और दोनों के अलग-अलग परिणाम भी होते हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने मंत्रियों के साथ इस पर निर्णय लेंगे।

गौठान और रोका-छेका योजना का अमल नहीं होने के कारण मवेशियों की हो रही मौत से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गौठान योजना को लेकर कांग्रेस व उसकी पिछली सरकार की गंभीरता को जनता ने 5 वर्षों में ही देख लिया है। योजना बनाना एक अलग विषय है, उस योजना का नाम रखना भी अलग विषय है, लेकिन उसकी क्रियाविधि की दिशा में एक अलग योजना बनानी होती है। जिस सोच के साथ व्यापक पैमाने पर गौठान योजना को लाया गया था, कांग्रेस की सरकार में उतनी ही तत्परता के साथ उस पर क्रियान्वयन नहीं हुआ।

भाजपा ने तो इस विषय पर आंदोलन भी किया था, प्रत्येक गौठानो का निरीक्षण किया और इस बात को प्रतिपादित भी किया कि इस योजना में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। गौठान योजना राज्य सरकार की योजना थी, उसमें डीएमएफ और पंचायत का पैसा इन्वाल्व करके उस योजना को कितना दूर तक ले जा सकती थी? दरअसल भूपेश सरकार को तो उसमें बजट प्रावधान करके इस योजना के लिए बहुत अच्छा संकल्प पारित करना चाहिए था लेकिन उसमें कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार फेल हुई है, क्योंकि उद्देश्य भ्रष्टाचार करना था जनहित नहीं।

बताई आगामी कार्य योजना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन साय ने पार्टी की बैठक में अब तक हुए विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेकर उनकी समीक्षा की और पार्टी के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा कार्यसमिति की बैठक में रखी और इन कार्यक्रमों के सफल, सुचारु व प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। किरण देव ने पार्टी की आगामी कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि
आगामी 15 से 20 जुलाई 2024 तक विस्तारित जिला कार्यसमिति की बैठकें रखी जाएंगी जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा।

21 से 25 जुलाई 2024 तक विस्तारित मंडल कार्यसमिति की बैठकें रखी जाएंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पेड़ लगाने का कार्यक्रम पूरे बरसात भर किया जाएगा। हर बूथ में 51 पेड़ लगाए जाएंगे। “मेरा पेड़, मेरा जीवन” के साथ माँ की फोटो सामने लगाकर वृक्षारोपण करेंगे

21 जुलाई 2024 को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सभी कार्यकर्ता अपने 2 गुरुजनों की पूजा कर देव स्थान अथवा मंदिर में जाएंगे

28 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय “मन की बात” कार्यक्रम सुना जाएगा जिसमें अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिले के मंडल अनुसार बूथों में मन की बात कार्यक्रम का प्रभारी बनाए जाएंगे

04 अगस्त 2024 को हरेली पर्व के अवसर पर गेड़ी पर चलने की प्रतियोगिता एवं नारियल फेंक प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम मंडल एवं बूथ स्तर पर किए जाएंगे

07 अगस्त 2024 को हरियाली तीज पर्व के मद्देनजर महिला मोर्चा के तत्वावधान में महिला मोर्चा प्रदेश से मंडल स्तर तक ‘हरियर छत्तीसगढ़’ के संदेश के साथ विभिन्न कार्यक्रम रखे जाएंगे और पर्यावरण संरक्षण के लिए मातृशक्ति की सहभागिता की भूमिका पर बल दिया जाएगा

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर स्वाधीनता आंदोलन में आदिवासी समाज के बलिदान और विभिन्न क्षेत्रों में महती भूमिका निभा रहे आदिवासी प्रतिभाओं से जन जन को परिचित कराया जायेगा

05 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम रखकर शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में उनकी महती भूमिका की चर्चा की जाएगी

16 सितम्बर 2024 को विश्वकर्मा जयंती पर कार्यक्रम रखे जाएंगे

17 सितम्बर 2024 से प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के निमित्त सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सेवा कार्यों में सहभागी होते हुए सभी कार्यकर्ता समाज सेवा के कार्य भी करेंगे