बीजापुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे है। इस उन्होंने दौरान बीजापुर जिला अस्पताल का दौरा किया और भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही कन्या आवासीय पोटाकेबिन बीजापुर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।

यह दौरा भोपालपटनम ब्लॉक के तारलागुड़ा और संगमपल्ली कन्या आवासीय विद्यालय की दो छात्राओं की मलेरिया से हुई मौत की खबर के बाद हुआ। इस दुखद घटना के तुरंत बाद, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बीजापुर पहुंचकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की।

इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बीजापुर की ही नहीं बल्कि प्रदेश भर के उन अस्पतालों की व्यवस्था दुरस्त की जाएगी, जहां की व्यवस्था दुरस्त नही है। उन्होंने कहा कि बीजापुर जिला अस्पताल में जो सुविधा नही है, वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने आने वाले मौसमी बीमारियों से निपटने सरकार कटिबद्ध है। प्रदेश के सभी अस्पतालों में इलाज के लिए सारी सुविधा सहित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

छात्राओं की मौत पर उन्होंने कहा कि दोनों बच्चियों की मौत मलेरिया से या अन्य किसी बीमारी से हुई है, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से जानकारी लेकर इस पर जो भी कार्यवाही होगी, की जाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ पूर्व मंत्री व बीजापुर के पूर्व विधायक महेश गागड़ा भी मौजूद रहे।