रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देश के लिए यह गर्व का विषय कि प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट सागर कुमार को दिल्ली के हिंदी भवन में ‘वाग्धारा सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार देश की प्रसिद्द व्यंग पत्रिका ‘अट्टहास’ के 33 वे अट्टहास सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। बता दें कि सागर कुमार टीआरपी के लिए अपनी सेवाएं देते हैं।

बता दें कि व्यंग पत्रिका ‘अट्टहास’ और दिल्ली के ‘माध्यम साहित्यिक संस्थान’ के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली के हिंदी भवन में आयोजित 33वें अट्टाहास सम्मान समारोह का आयोज किया गया।

समारोह में पद्मश्री अशोक चक्रधर, माध्यम साहित्यिक संस्थान के चैयरमेन कप्तान सिंह ,अट्टहास के सम्पादक अनूप श्रीवास्तव और माध्यम साहित्यिक संस्थान’ के चैयरमेन रामकिशोर उपाध्याय ने सागर कुमार को उनके 29 सालों से कार्टूनिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया।

बता दें कि पिछले वर्ष 32 वें अट्टहास सम्मान समारोह में सागर कुमार को देश के प्रतिष्ठित ‘अट्टहास सम्मान ‘ से नवाज़ा जा चुका है। यह वो सम्मान है जिससे अशोक चक्रधर , प्रेम जन्मेजय , गिरीश पंकज जैसे अनेकों बड़े व्यंग साहित्यकार सम्मानित हो चुके हैं।

सागर कुमार देश के पहले ऐसे कार्टूनिस्ट है जिन्हे इन दोनों सम्मान से नवाज़ा जा चुका है। लगातार 29 सालों से देश ही नहीं विदेशों में भी सागर कुमार के बनाये कार्टूनों की धूम रही है। इस बार 33 वे अट्टहास सम्मान समारोह में प्रसिद्द कवित्री कीर्ति काले को वाणी सम्मान , राम किशोर उपाध्याय को हरीशंकर परसाई सम्मान, सुरेश कांत को अट्टहास शिखर सम्मान और अलंकार रस्तोगी को अट्टहास युवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

33 वें अट्टहास सम्मान समारोह में सम्मानित व्यंगकारों के कैरीकेचर की धूम रही जिन्हे सागर कुमार बनाया था। सागर कुमार को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिलवानिया से कार्टून पर रिसर्च के लिए फुलब्राइट फेलोशिप भी मिल चुकी है। ब्राज़ील और साउथ में आयोजित माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव फोरम में सागर कुमार ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। इस ग्लोबल फोरम में 178 देशों के प्रतियोगियों में टॉप 10 में चयनित होकर पुरे देश को गौरान्वित किया था।

इसी उपलब्धि के लिए वे दो बार राष्ट्रपति से राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। पत्रकारिता में गोल्डमेडलिस्ट सागर कुमार लर्निंग के लिए कार्टून पर लम्बे समय से काम कर रहे हैं। सागर कुमार की इस इनोवेटिव एप्रोच को फिजिकल वर्क शॉप के द्वारा आई आई टी पटना , बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी, एनसीइआरटी, उत्तर प्रदेश सरकार , असम सरकार और जम्मू कश्मीर सरकार जैसे अनेको संस्थानों प्रदर्शित किया है।