नेशनक डेस्क। मुंबई में कड़ी सुरक्षा के बीच मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न के बीच दो लोगों ने इस हाई-प्रोफाइल शादी में बिना बुलाए घुसने की कोशिश की। हालांकि यह दोनों व्यक्ति आंध्र प्रदेश से आए थे और समय रहते ही पकड़े गए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत-राधिका की शादी में अंबानी परिवार को जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ एनएसजी कवर भी दिया गया थी। बता दें, जेड प्लस सिक्योरिटी में कई तरह की सिक्योरिटी होती है, जिसमें एनएसजी कमांडो कवर भी एक सिक्योरिटी है। इसमें जिसे सिक्योरिटी कवर दिया जाता है, उनके साथ 55 जवान और 10 एनएसजी कमांडो होते हैं एनएसजी कमांडो घर के बाहर ट्रैवलिंग के वक्त कवर देते हैं, जबकि अन्य जवान हर समय साथ रहते हैं। इससे पहले अंबानी परिवार को 2013 से 2023 तक जेड सिक्योरिटी मिली हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ के जवान उन्हें कवर देते थे।

जानें कौन थे बिन बुलाए मेहमान?

मुंबई पुलिस के अनुसार, इनमें से एक वेंकटेश नरसैया अल्लूरी (26) हैं, जो यूट्यूबर हैं, और दूसरा व्यक्ति लुकमान मोहम्मद शफी शेख (28) हैं, जो खुद को बिजनेसमैन बताते हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें रिहा कर दिया।

अंबानी के जश्न में शामिल दुनियाभर के सितारे

बता दें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न कई दिनों से मुंबई में चल रहा है और 12 जुलाई को कपल ने सात फेरे लिए। इस हाई-प्रोफाइल शादी में दुनियाभर के कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं, जैसे किम कार्दशियां, क्लोई, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्य, क्रिकेट जगत के बड़े सितारे, और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

वेडिंग रिसेप्शन और सुरक्षा

आपको बता दें 14 और 15 जुलाई को मुंबई में ही राधिका और अनंत का वेडिंग रिसेप्शन सेलिब्रेट किया गया, जिसमें सुरक्षा को और भी दुरुस्त कर दिया गया है। खबर यह भी है कि इसके बाद अंबानी परिवार लंदन में भी सेलिब्रेशन करेगी।