रायपुर। राजधानी रायपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर स्थित इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में एक NIT के छात्र की मौत हो गई। घटना के करीब 5 दिन बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्र की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है।

इस घटना को लेकर स्विमिंग पूल के संचालक ने कहा कि लड़के को तैरना आता था। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर छात्र की मौत किस वजह से हुई। आशंका है कि वह खाना खाकर स्विमिंग करने उतरा था। जिससे भोजन सांस नली में फंसा होगा। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
स्विमिंग संचालक पुष्पकांत चंद्राकरके अनुसार 10 जुलाई को शाम 6 बजे छात्र स्विमिंग पूल पहुंचा था। युवक का नाम आयुष था जो कि एनआईटी रायपुर में सेकंड ईयर का छात्र था। चंद्राकर के मुताबिक, उसे स्विमिंग आती थी। हादसे की शाम कुछ देर पानी में रहने के बाद उसने हलचल बंद कर दी। पास में ही तैर रहे अन्य व्यक्ति ने आयुष को देखा, जिसके बाद उसे लाइफगार्ड की मदद से बाहर निकाला गया।
5 घन्टे तक जिंदा रहा युवक
चंद्राकर ने बताया कि आयुष को पानी से बाहर निकालने के बाद उसे मोहबाबाज़ार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक ने करीब 5 घंटे बाद दम तोड़ दिया। स्विमिंग पूल संचालक ने आशंका जताई है कि युवक खाना खाकर स्विमिंग पूल पर उतरा था। ऐसा करना घातक होता है। भोजन सांस नली में फंस जाता है।
वहीं इस मामले में सरस्वती नगर थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की लाश का एम्स में अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है। युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, डूबने से मौत हुई है।