सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी। इसी बीच सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। आज शनिवार सुबह यह एनकाउंटर हुआ है।

गौरतलब है कि मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों को एक नक्सली का शव, पास में एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामग्री मिला। ऑपरेशन में मारे गए नक्सली की शिनाख्तगी की कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ स्थल व आस पास एरिया की सर्चिंग जारी है।