रायपुर। PCC अध्यक्ष दीपक बैज की अगुवाई में निकली छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा बीते 4 दिनों से जारी है। चौथे दिन यह यात्रा खरोरा के पास पहुंची। आज शुरू हुई इस पदयात्रा में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, प्रेमसाय टेकाम, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम, के अलावा भोलाराम साहू, प्रतिमा चंद्राकर, अनीता शर्मा, छाया वर्मा, अरुण वर्मा, फूलोदेवी नेताम, हर्षिता बघेल, चातुरी नन्द, राघवेंद्र सिंह, अंबिका मरकाम जनक ध्रुव लक्ष्मी ध्रुव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

यह पदयात्रा दोपहर भोजन के लिए खरोरा से 7 किमी रायपुर की ओर मांठ में रुकी। आज का रात्रि विश्राम सरागांव में है, जो रायपुर से 20 किमी की दूरी पर स्थित है। बता दें कि इस यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को रायपुर शहर में होगा, जहां गांधी मैदान में सभा का आयोजन होगा।