भोपाल। मोहन यादव ने अपने पसंदीदा और राज्य के सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग जैन को मुख्य सचिव नियुक्त किया है। अनुराग जैन मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव होंगे। 1989 बैंच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन इससे पहले कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं।

PMO में बड़ा जिम्मा संभाल चुके हैं अनुराग जैन

1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन इससे पहले कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। जैन PMO में भी ज्वाइंट सेक्रेटरी का जिम्मा संभाल चुके हैं। अनुराग जैन को अपने बेहतरीन कार्यों के लिए 2023 में प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी नवाजा गया था।