टीआरपी डेस्क। आम आदमी पार्टी हरियाणा में पहली बार सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। आज अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के लिए 5 गारंटियों का ऐलान किया। जिसमें इसमें फ्री बिजली, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए, फ्री इलाज, मुफ्त शिक्षा और हर युवा बेरोजगार को रोजगार देना शामिल है।

बता दें कि सुनीता केजरीवाल ने पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में इन गारंटियों की घोषणा की। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्य सभा सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक भी मौजूद रहे।
पहली गारंटी
24 घंटे मुफ्त बिजली मिलेगी। दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने सारे घऱेलू बकाया बिजली माफ किये जाएंगे।
दूसरी गारंटी
सबको अच्छा और मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सऊी सरकारी अस्पतालों को कायाकल्प किया जाएगा। टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज मुफ्त में होगा।
तीसरी गारंटी
अच्छी, बेहतरीन और मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्म किया जाएगा। सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने की गारंटी। प्राइवेट स्कूलों की मानमानी पर लगाम।
चौथी गारंटी
सभी माताओं-बहनों को हर महीने एक हजार रुपये देने की गारंटी
पांचवीं गारंटी
हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम की गारंटी। पंजाब में केवल दो साल में 45 हजार सरकारी नौकरियां और तीन लाख से ज्यादा लोगों को प्राइवेट रोजगार दिया। दिल्ली में 2.5 लाख सरकार नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया।