टीआरपी डेस्क। संसद का बजट सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है। प्रश्नकाल में नीट पेपर लीक मामले पर चर्चा हुई। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष के सवालों के जबाव दिए। मोदी सरकार की तीसरी पारी में पहली बार केंद्रीय बजट मंगलवार को पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्री इस बार 7वीं बार बजट पेश करेंगी। सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारी गारंटियों को जमीन पर उतारने का वक्त है। विपक्ष से आग्रह करता हूं कि अब दल नहीं, देश के लिए लड़िए। बता दें कि यह बजट सत्र कई महत्वपूर्ण मुद्दों और मांगों के बीच होगा, जिससे संसद में गरमा-गरम चर्चा की उम्मीद है।

पीएम मोदी ने कहा- ”देशवासियों को सावन के महीने की शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद के मानसून सत्र का भी आरंभ हो रहा है। देश बारीकी से देख रहा है कि संसद का यह सत्र सकारात्मक हो और देशवासियों को सपनों को सिद्ध करने के लिए मजबूत नींव रखने वाला हो। व्यक्तिगत रूप से मुझे और सभी साथियों को अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस लौटे और तीसरी पारी का बजट रखने का अवसर मिले।

ये बजट सत्र है, मैं देशवासियों को गारंटियां देता रहा हूं। हम इन्हें जमीन पर उतारने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। जब 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होंगे, उसके लिए हम कल मजबूत बजट लेकर आएंगे। भारत सबसे तेज गति से अर्थव्यवस्था के साथ बढ़ने वाला देश है। हम 8 फीसदी की गति के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यह अपने आप में भारत की विकास यात्रा का एक अहम पड़ाव है।”

उन्होंने कहा- ”मैं देश के सभी सांसदों से, चाहें किसी भी दल के हों। हम लोग गत जनवरी से पूरे सामर्थ्य के साथ लड़े। हर किसी ने अपनी बात लोगों को बताई। अब देशवासियों ने अपना फैसला ले लिया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि दल के लिए लड़ाई छोड़कर देश के लिए लड़ाई लड़ना है।

सभी दलों से कहता हूं कि आइए आने वाले साढ़े चार साल हम एक होकर संसद के गरिमापूर्ण समय का लाभ उठाएं। आप सभी लोग देश के गरीब, महिला, किसान और युवाओं के सपनों को पूरा करें। दल नहीं देश के लिए लड़िए। कुछ दलों की नकारात्मक राजनीति के कारण संसद का अहम समय बर्बाद हुआ। बहुत से सांसद पहली बार आए हैं, उन्हें भी चर्चा में शामिल होने का मौका दीजिए।”