दुबई। पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan ) के दुबई में गिरफ्तार होने की खबरें मीडिया में ब्रेक होने के बाद सिंगर ने खुद इन खबरों का खंडन किया है। दरअसल पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से सोमवार को रिपोर्ट दी कि दुबई पुलिस ने मानहानि के एक केस में राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार किया है। फतेह अली खान एक म्यूजिक इवेंट के लिए सोमवार सुबह लाहौर से दुबई पहुंचे थे. हालांकि, सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी गिरफ्तारी की खबरों को नकारते हुए कहा कि लोग ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।

पूर्व मैनेजर ने की थी शिकायत
जियो टीवी के हवाले से कहा गया था कि राहत फतेह अली खान के खिलाफ उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने मानहानि की शिकायत की है। इसके बाद दुबई एयरपोर्ट से उन्हें अरेस्ट कर बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। सूत्रों से पता चला कि राहत ने कुछ महीने पहले ही एक विवाद के बाद राहत ने अहमद को बर्खास्त कर दिया था।
अफवाहों पर ध्यान ना दें
राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने फैंस को बताया है कि इस तरह की घटिया अफवाहों पर ध्यान ना दें। राहत ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि वह अपना एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए दुबई आए हुए हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है।
कहा- इंशाअल्लाह जल्द वापस आऊंगा
राहत फतेह अली खान ने पोस्ट किया है उसमें कहा, “सलामवालेकुम दोस्तों। मैं हूं राहत फतेह अली खान। आप सभी का राहत फतेह अली खान। मैं यहां पर दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं। बहुत अच्छे गाने हमारे यहां पर रिकॉर्ड हो रहे हैं। सब कुछ ठीक है। मैं यही आपसे गुजारिश करूंगा कि घटिया अफवाहों पर बिलकुल भी ध्यान ना दें। ऐसा कुछ नहीं है जैसा दुश्मन सोच रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं है। इंशाअल्लाह ताला मैं जल्द वापस आऊंगा। अपने लोगों के पास आऊंगा और इंशाअल्लाह बहुत सुपरहिट गानों के साथ वापसी करेंगे।”