टीआरपी डेस्क। अगर आप गरीब रथ से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब आप गरीब रथ ट्रेन में 2एसी और सीसी क्लास कोच के लिए सीट नहीं बुक कर पाएंगे। ऐसे में यात्रियों को सफर के दौरान काफी परेशानी हो सकती है। दरअसल भारतीय रेलवे गरीब रथ ट्रेनों के कोच लेऑट में बदलाव करने की योजना बना रहा है। जिसके कारण ये बदलाव किए गए हैं। बता दें कि वर्तमान में, लगभग 52 मार्गों पर 26 गरीब रथ ट्रेनें चल रही हैं।

ये ट्रेनें साप्ताहिक या हफ्ते में कई बार चलती हैं। गरीब रथ ट्रेनों में यात्रा करने का किराया नियमित ट्रेनों में थर्ड एसी और चेयर कार के किराए से कम है। यह अनुमान है कि गरीब रथ कोच का किराया इकोनॉमी एसी थर्ड क्लास से लगभग 8 से 10 प्रतिशत कम रहेगा।
बता दें कि गरीब रथ की की शुरुआत 2006 में हुई थी। तब से लेकर अब तक यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोचों में काफी बदलाव किए गए हैं, लेकिन फिर इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसी के चलते इन्हें अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है।
इनके पुराने कोचों को एलएचबी कोचों से बदलने का फैसला किया गया है, जिनकी जगह नए डिजाइन वाले इकोनॉमी एसी कोच लगाए जाएंगे। कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री, चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री में एसी इकॉनमी कोच का उत्पादन किया जा रहा है।
गरीब रथ ट्रेन की इन सीटों पर कर पाएंगे बुकिंग
नई गरीब रथ में सिर्फ थर्ड एसी कोच होंगे। यानी सेकंड एसी और चेयर कार नहीं होगी। चूंकि बुकिंग 120 दिन पहले शुरू होती है, इसलिए संभावना है कि अगले महीने से गरीब रथ में सेकंड एसी और चेयर कार की बुकिंग बंद कर दी जाएगी।
चूंकि इस बदलाव के लिए बड़ी संख्या में कोच की जरूरत होगी, इसलिए सेकंड एसी और चेयर कार का विकल्प धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा। एसी इकोनॉमी में 81 सीटें होंगी, जबकि पुराने कोच में 72 बर्थ होती थीं। बर्थ में फायरप्रूफ सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा।