नई दिल्ली। Fire breaks out in fast food restaurant: राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह-सुबह ही एक रेस्तरा में आग लगने से 5-6 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनका इलाज जारी है। आग इतनी भीषण थी कि इसे कंट्रोल करने के लिए दिल्ली दमकल विभाग की 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल आग पर तो काबू पा लिया गया है।

Fire breaks out in fast food restaurant: जानकारी के अनुसार घटना दिल्ली के INA इलाके की है, जहां के एक फास्ट फूड रेस्तरां में अचानक आज सुबह-सुबह तड़के आग लग गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को लगी, तो 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

Fire breaks out in fast food restaurant: दिल्ली फायर सर्विस के एसटीओ मनोज महलावत ने कहा है कि हमें सुबह आग लगने की सूचना मिली। 7-8 दमकल गाड़ियां यहां भेजी गईं। 2 रेस्टोरेंट में आग लग गई और 4-6 लोग घायल बताए जा रहे है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेस्टोरेंट में जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ी त्रासदी हो सकती थी।