निर्वाचन आयोग

टीआरपी डेस्क। राज्यसभा की बारह सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है। इन सभी 12 सीटों पर तीन सितंबर को उपचुनाव होगा। बता दें कि 9 राज्यों की 12 सीटों पर यह उपचुनाव होगा. इसमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो सीटें, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट शामिल है।

चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, 14 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन होगा। वहीं 22 अगस्त को स्क्रूटिंग होगी।

बता दें कि असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा में उम्मीदवारों को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 26 अगस्त होगी जबकि बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और उड़ीसा में नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। इन सभी सीटों पर 3 सितंबर को मतदान होगा और 3 सितंबर की शाम 5:00 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

ये सीटें हुई खाली

लोकसभा चुनाव के बाद राज्यसभा में 10 सीटें खाली हो गई हैं। राज्यसभा सचिवालय ने इन रिक्तियों को अधिसूचित किया है। इसमें असम, बिहार और महाराष्ट्र में 2-2, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में एक-एक रिक्तियां शामिल हैं। ये रिक्तियां कामाख्या प्रसाद तासा (असम), सर्बानंद सोनोवाल (असम), मीसा भारती (बिहार), विवेक ठाकुर (बिहार), दीपेंद्र सिंह हुड्डा (हरियाणा), ज्योतिरादित्य सिंधिया (मध्य प्रदेश), उदयनराजे भोंसले (महाराष्ट्र), पीयूष गोयल (महाराष्ट्र), केसी वेणुगोपाल (राजस्थान) और बिप्लब कुमार देब (त्रिपुरा) से जुड़ी हैं।