नई दिल्ली। Manish Sisodia: शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है। शुक्रवार को मामले में सुनवाई की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने और गवाहों को प्रभावित न करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया से पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है, साथ ही 10 लाख का बॉन्ड जमा करने को कहा है। सिसोदिया को पिछले साल 26 फ़रवरी को सीबीआई ने और फिर 9 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार किया था।
