कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से आज रविवार को एक गंभीर हादसे की खबर आई है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गई। यह दुर्घटना तब हुई जब पिकअप एक टर्निंग के पास अनियंत्रित हो गई और पलटकर खेत में जा गिरी। इस हादसे में 10 साल की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए।

घटना भोरमदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है । पिकअप में 20 से अधिक लोग सवार थे, जो भोरमदेव मंदिर में दर्शन करके सरोधा बांध घूमने जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और महिलाएं चीख-चीख कर रोने लगीं।

पुलिस को सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। पिकअप चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।