ऑटो डेस्क। August 2024 में अगर आप MG Motor SUV या EV खरीदने का मन बना रहे हैं, तो MG Motors अपनी कारों पर लाखों रुपये के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। आप इस आर्टिकल में यह जान सकते हैं कि कंपनी की ओर से किस कार में कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

MG Comet
JSW MG मोटर्स की ओर से भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Comet को ऑफर किया जाता है। इस EV पर इस महीने में 25 से 35 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं।
MG Astor
कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Astor को August 2024 में खरीदने पर लाखों रुपये बचाए जा सकते हैं। कंपनी इस महीने में इस एसयूवी के 2024 में बने पुराने मॉडल्स पर 55 हजार रुपये तक के ऑफर्स दे रही है। इसके अलावा एसयूवी के 2023 में बने मॉडल्स को इस महीने में खरीदने पर अधिकतम 2.35 लाख रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। इसी के साथ ही कंपनी 2024 के नए मॉडल्स पर भी अधिकतम 85 हजार रुपये के ऑफर्स दे रही है।
MG ZS EV
एमजी की ओर से Electric SUV के तौर पर ZS EV को ऑफर किया जाता है। Augut 2024 में इस एसयूवी पर भी कंपनी लाखों रुपये बचाने का मौका दे रही है। कंपनी इस महीने में ZS EV के एक्सक्लूजिव और एक्साइट वेरिएंट्स पर 1.85 लाख रुपये के ऑफर दे रही है। इसमें लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। अगर आप 2023 में बनी हुई जेडएस ईवी को खरीदते हैं तो आपको 2.35 लाख रुपये तक बचाने का भी मौका मिल सकता है।
MG Hector
कंपनी की ओर से Hector एसयूवी को भी बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। लेकिन इस महीने इस एसयूवी पर 85 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी इस एसयूवी पर स्पेशल डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर यह ऑफर दे रही है। इसी के साथ ही दो लाख रुपये तक के ऑफर्स साल 2023 में बनें यूनिट्स पर मिल रहे हैं। इसी के साथ ही 2024 में बने मॉडल्स पर कंपनी की ओर अधिकतम 1.70 लाख रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं।
MG Gloster
एमजी की ओर से फुल साइज एसयूवी के तौर पर Gloster को ऑफर किया जाता है। कंपनी इस महीने में इस एसयूवी पर अधिकतम 6.50 लाख रुपये के ऑफर दे रही है। यह ऑफर इसके 2023 मॉडल्स पर दिए जा रहे हैं। जिनमें स्पेशल डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। कंपनी की ओर से 2024 वाले मॉडल्स पर भी 5.50 लाख रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं।