रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार गृह विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। आईपीएस नेहा चंपावत को छत्तीसगढ़ गृह सचिव नियुक्‍त किया गया है। वहीं अरुण देव गौतम डीजी होमगार्ड एवं फायर सर्विसेस नियुक्‍त किया गया है। इसी के साथ ही संचालक लोक अभियोजन का अतिरिक्‍त प्रभार भी दिया है।

छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार डीजी प्रमोट हुए अरूण देव गौतम को राज्‍य सरकार ने जिम्‍मेदारी दी है। उन्‍हें डीजी होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा व अग्निशमन सर्विसेस नियुक्‍त किया गया है।

इसी के साथ ही एडिश्‍नल चार्ज संचालक लोक अभियोजन का दिया गया है। बता दें कि आईपीएस अरुण देव गौतम 1992 बैच के अधिकारी हैं। वह वर्तमान में गृह जेल और परिवहन विभाग के सचिव पद पर सेवाएं दे रहे थे।