रायपुर। ACB-EOW ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में दबिश दी है। खबर आ रही है कि दुर्ग जिले के नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसाय अनिल कुमार पाठक के होटल एवं निवास में शुक्रवार सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा छापा मारा।

टीम घर एवं होटल दोनों में दस्तावेजों की जांच कर रही है। टीम द्वारा व्यवसाई को अपने साथ ले जाने की भी चर्चा हैl छापे के दौरान क्या कुछ मिला है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

इसी के साथ ही शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी की छह दिन की रिमांड खत्म होने पर बुधवार को ईडी ने विशेष कोर्ट में पेश किया गया। दोनों को अब 28 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि मेरठ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पिछले हफ्ते दोनों को ईडी रायपुर लेकर आई थी। कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने दोनों की सात दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने छह दिन की रिमांड मंजूर की थी।