नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दें आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था।

चुनाव आयोग की जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना थी। यह समय सीमा सुप्रीम कोर्ट ने तय की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘लोकसभा चुनाव 2024 विश्व स्तर की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया थी और शांतिपूर्ण तरीके से वोट हुए। जम्मू कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने हमारे अधिकारी गए थे और वहां आम जनता और राजनीतिक लोगों में चुनाव को लेकर भारी उत्साह था।’

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होगा मतदान

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा, 25 सितंबर को दूसरे चरण का और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का चुनाव होगा। मतदान के बाद 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धारा 370 हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। परिसीमन के बाद अब यहां कुल 90 विधानसभा सीटें हो गई हैं, जिसमें 43 सीटें जम्मू में और 47 सीटें कश्मीर घाटी में हैं। कुल 87.09 लाख मतदाता इन चुनावों में भाग लेंगे, और 11,838 पोलिंग बूथों पर मतदान संपन्न होगा।

हरियाणा में एक ही चरण में मतदान

हरियाणा में 1 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। इसके नतीजे भी 4 अक्टूबर को ही घोषित किए जाएंगे। हरियाणा में कुल 2 करोड़ एक हजार मतदाता अपने नुमाइंदों का चुनाव करेंगे। हरियाणा में भी 90 विधानसभा सीटें हैं, और यहां कुल 20,629 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।