नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर का नया स्पेशल DG नियुक्त किया है। वे मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन के रिटायरमेंट के बाद नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे। स्वैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।

आंध्र प्रदेश कैडर के IPS नलिन प्रभात छत्तीसगढ़ में भी पोस्टेड रहे हैं। उस दौरान बस्तर के ताड़मेटला में 76 जवान शहीद हुए थे। तब वे छत्तीसगढ़ में CRPF के DIG थे। हालांकि उस समय नलिन प्रभात को ताड़मेटला कांड में जिम्मेदार मानकर जांच भी की गई थी। बता दें कि 2021 में जब बस्तर में 23 जवान शहीद हुए थे, तब नलिन प्रभात CRPF में IG थे। उनको राष्ट्रपति का वीरता पदक भी मिल चुका है। यह अवॉर्ड जम्मू कश्मीर में 2008 के दौरान एक मुठभेड़ में चार आतंकियों को गिराने के लिए दिया गया था।
गृह मंत्रालय से जारी एक आदेश के मुताबिक नलिन प्रभात तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में विशेष महानिदेशक (SDG) जम्मू-कश्मीर पुलिस के रूप में तैनात किया गया है।55 वर्षीय प्रभात तीन बार पुलिस वीरता पदक विजेता हैं और वे अपने पूर्व कैडर स्टेट आध्र प्रदेश के विशेष नक्सल विरोधी पुलिस बल ग्रेहाउंड्स के चीफ रहे हैं।