रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

राज्य सभा सांसद सिंह ने लिखा, “मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिए कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा। क्षमा करें। आप सभी भी कोरोना से बचने के लिए अपना ख्याल रखें।
वहीं इसकी जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, दादा भाई, ईश्वर से आपके शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। आप जल्द से जल्द पूर्णतः स्वस्थ हो कर जनमानस के बीच उन्हें प्रेरणा देने पधारें यही कामना करता हूं।