टीआरपी डेस्क। बिहार के गया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। अमूमन ऐसा सुनने में आया है कि सांप के काटने से इंसान की मौत हो जाती है। मगर यहां माजरा पूरा उलटा है।

दरअसल गया जिले के जमुहार गांव में 1 साल का नन्हा राकेश कुमार अपने घर की छत पर खेल रहा था, तभी छत पर एक सांप का बच्चा रेंगता हुआ नजर आया। राकेश ने उस सांप के बच्चे को खिलौना समझकर पकड़ लिया और खेलते-खेलते उसे मुंह में डालकर चबा डाला, जिसके कारण सांप का बच्चा मर गया।

बच्चे की मां जब यह दृश्य देखी, तो वह घबरा गई और तुरंत अपने बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने जांच के दौरान बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ पाया। चिकित्सकों ने बताया कि जिस सांप के बच्चे को राकेश ने चबाकर मार डाला था, उसमें विष नहीं था, इसलिए बच्चे पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा।