रायपुर। राजधानी की तेलीबांधा पुलिस द्वारा होटल बेबीलॉन कैपिटल में चल रहे जुए के फड़ पर की गई छापामार कार्रवाई दिन भर चर्चा में रही। लोग यह जानने को आतुर थे कि इस हाई प्रोफाइल जुए में किन रसूखदारों को पकड़ा गए है, मगर पुलिस ने मीडिया के समक्ष नाम उजागर नहीं किये, जिसको लेकर पुलिस की किरकिरी भी हुई। आखिरकार पुलिस ने ऑनलाइन दर्ज FIR में सभी आरोपियों के नामों का उल्लेख किया। इसमें कुल 11 आरोपियों के नाम हैं और इनमें बेबीलॉन होटल का मालिक भी शामिल हैं। एक नजर इन आरोपियों की सूची पर :