रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए हैं। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर से एक एसी ही गंभीर घटना सामने आई है। यहां ISBT बस स्टैंड पर एक दर्दनाक गैंगरेप की घटना घटी है, जिसमें दो आरोपियों ने एक 45 साल की महिला को हवस का शिकार बना लिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और एक फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाशी की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर यह घिनौना अपराध किया। इस मामले में एक आरोपी, बस ड्राइवर सोनीलाल झरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य संदेही को हिरासत में लिया गया है। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है और पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है।

बस स्टैंड में घटना से कई सवाल सामने

इसके साथ ही राजधानी रायपुर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं, जब बीती रात अंतर राज्य बस स्टैंड पर एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई। आरोप है कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने इस अपराध को अंजाम दिया। इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग क्यों नहीं थी? अंतर राज्य बस स्टैंड में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में भी सन्नाटा पसरा हुआ है? और वहां के अधिकारी ड्यूटी पर नजर नहीं आए? यह स्थिति पुलिस व्यवस्था की प्रभावशीलता पर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है।