रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश का मानसून सत्र भी जारी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का फैलाव वरिष्ठ नेताओं के लिए चिंता का विषय है। छत्तीसगढ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फ़िलहाल वे क्वारंटीन हो गए है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करने के साथ ही देखभाल कर रहे है।

बता दें कि इसके पहले भी वे कोरोना संक्रमित हो चुके है। उन्हें कोरोना रोधी टीके का दो खुराक दिया जा चुका है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे कोरोना की जांच जरूर कराएं और सावधानी पूर्वक कोरोना रोधी नियमों का पालन करें। वहीं राज्य शासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य की सीमाओं और सभी एयरपोर्ट पर कोविड जांच अनिवार्य किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर